highlightTehri Garhwal

टिहरी : पिता से कहा- बाल कटाने जा रहा हूं और नदी में लगा दी छलांग

devbhoomi news

टिहरी गढ़वाल : टिहरी के कीर्तिनगर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी मिली हैकि अपने पिता के साथ कीर्तिनगर बाजार में गेहूं पिसवाने चक्की में आए एक युवक ने पुराने पुल से नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला आज बुधवार को सुबह 9:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि कैलाश सेमवाल (27) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ग्राम झीरकोटी डांग कीर्तिनगर अपने पिता के साथ कीर्तिनगर बाजार में गेहूं पिसवाने चक्की में आया हुआ था। वह अपने पिता से बाल कटवाने की बात कह कर वहां से गया और पुराने पुल से नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवक की पहचान कैलाश सेमवाल के रूप में की। गंगा का जल स्तर बढने के कारण युवक की खोजबीन में पुलिस को कड़ी मश्क्कत करनी पड रही है फिर भी जल पुलिस की टीम का युवक को खोजने का रेस्क्यू जारी है।

Back to top button