Big NewsHaridwar

लक्सर पहुंचे CM पुष्कर धामी, रोड़ शो में लिया हिस्सा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

cm pushkar singh dhamiलक्सर : सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लक्सर दौरे पर हैं। सीएम धामी कुछ ही देर पहले लक्सर पहुंचे। कई मंत्री-विधायकों और कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर सीएम का स्वागत किया। सीएम ने लक्सर पहुंचकर रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा रही।  रोड शो में कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। वहीं बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर है।

आपको बता दें कि सीएम आज लक्सर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे और लक्सर की जनता को सौगात देंगे।रोड शो के दौरान सीएम के साथ मंत्री यतीश्वरानंद, खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और कई विधायक मौजूद हैं।

Back to top button