Dehradunhighlight

मसूरी के इस गांव के लोगों से संवाद करेंगे PM मोदी, ग्रामीणों में उत्साह

cm pushkar singh dhami

मसूरीः गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के ग्रामीणों से जल जीवन मिशन पर संवाद करेंगे. इसी के तहत पीएम मोदी उत्तराखंड में मसूरी के निकटवर्ती गांव क्यारकुली के लोगों से भी संवाद करेंगे. इसको लेकर गांव वाले उत्साहित हैं और इसकी जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है. खुद पीएमओ के अधिकारी गांव में कार्यक्रम स्थल की जानकारी लेने आए हैं. वहीं, पीएम मोदी से वार्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

आपको बता दें कि शनिवार 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर नल हर घर जल’ कार्यक्रम की हकीकत जानने और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए वर्चुअल मीटिंग करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वपूर्ण वर्चुअल कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से क्यारकुली गांव को चुना गया है. जिसे लेकर तैयारियों जोरों पर है.इसके लिए गांव के पंचायती चौक पर वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है.

गांव वाले पीएम मोदी से बात करने को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ये उनका सौभाग्य है कि उनको पीएम मोदी से बात करने का मौका मिल रहा है।

Back to top button