Tehri Garhwal

कल नई टिहरी जाएंगेे कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, “आउटरीच कमेटी” की बैठक में करेंगे शिरकत

cm pushkar singh dhami

टिहरी गढ़वाल : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस “आउटरीच कमेटी” के सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को सुबह 11 बजे नई टिहरी में कांग्रेस प्रदेश आउटरीच कमेटी की बैठक आहूत की गई है। इस बैठक को कमेटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता भी भाग लेंगे।

शान्ति प्रसाद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके अलावा इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप जोशी एवं संयोजक इशिता सेधा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे जो सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी दी कि उक्त बैठक के बाद “युवा संवाद” कार्यक्रम में भी धीरेंद्र प्रताप समेत सभी नेता उपस्थित रहेंगे।

Back to top button