Haridwarhighlight

दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड से जमकर पीटा

cm pushkar singh dhami

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर में कुछ युवकों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से युवक पर हमला कर दिया। दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने घायल का मेडिकल करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी आसिफ उर्फ असफाक राजमिस्त्री का काम करता है। उसका काम गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में चल रहा है। आसिफ ने बताया कि 2 दिन पहले कृष्णा नगर में उसकी एक बाइक के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। उस समय दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद समझौता हो गया था।

आरोप लगाया कि आज जब वह अपना काम कर रहा था तभी वहीं युवक जिसके साथ बाइक से टक्कर हुई थी। अपने चार पांच साथियों को लेकर आया और सरिए से उसकी पिटाई कर दी। आसिफ ने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे किसी तरह बचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button