Big NewsDehradunhighlight

देहरादून में मौसम ने बदली करवट, 4:30 बजे ही छाया अंधकार, बारिश शुरु

corona virus patients in uttarakhand

देहरादून : देहरादून में 4 बजे के आस पास अचानक मौसम का मिजाज बदला। मौसम ने अचानक करवट बदली। बता दें कि दून में 4:30 बजे ही हल्की रात का एहसास होने लगा और अंधेरा छा गया। दून के कई इलाकों में जोरदार बारिश शुरु हो गई है। बादलों ने आसामन को अपने आघोष में ले लिया। देहरादून में ठंडी हवाएं भी चलने लगी है।लोग मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 25 तक देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई। बता दें कि आज कई जिलों में बारिश हुई। मसूरी में बीती रात को बारिश हुई है। चमोली जिले में बुधवार रात से बारिश हो रही है। यहां मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, क्षेत्रपाल, और कर्णप्रयाग में बंद हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। बात करें देहरादून की तो देहरादून में शाम 4:30 ही अंधेरा छा गया और कई इलाकों में बारिश का दौर शुरु हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जैसे जिलों में कई दौर की भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

Back to top button