Big NewsRudraprayag

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, 10 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

 

cm pushkar singh dhamiरुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर हादसा हुआ है। यहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन सवार करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद से ही घायल सड़क पर पड़े कराह रहे थे, जिसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में 10 स्थानीय लोग सवार थे। डीडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू करते हुए क्क्त्थ् एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला, जिसमे 4 घायलों को अपने वाहन से और अन्य को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग प्राथमिक उपचार केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ से 5 गम्भीर घायलों को अग्रिम उपचार हेतु अन्य अस्पताल ले जाया जा रहा है।

वहीं, शहर में आर्मी बैंड पर ट्रोला फंसने से यातायात भी अवरुद्ध हुआ है। रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग आर्मी बैंड के नजदीक ट्रॉला फंसने से जाम की स्थिति बन गई। इससे रुद्रप्रयाग बाजार में कई वाहन घण्टों जाम में फंसे रहे। आर्मी के जवान, रेलवे विभाग और पुलिस-प्रशासन मार्ग को खोलने में जुटे रहे।

Back to top button