Haridwarhighlight

उत्तराखंड: शहर के बीचों-बीच इस कॉलोनी में पहुंचा गुलदार, दहशत में लोग

cm pushkar singh dhami

रुड़की: गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से मैदान तक गुलदार की दस्तक से लोग खोसे परेशान हैं। लोगों में गुलदार की दहशत साफ नजर आ रही है। पिछले दिनों पिथौरागढ़ में एक घर की दीवार पर गुलदार नजर आया था। अब हरिद्वार जिले के रुड़की में कॉलोनी की गली में गुलदार की धमक देखी जा रही है।

रुड़की में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत है। शहर के बीचोंबीच कृष्णानगर में गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि किसी तरह से गुलदार झाड़ियों से निकल कर कॉलोनी की गली में आता है। वहां काफी दूर तक घूमता है और फिर वापस चला जाता है। इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई है।

गनीतम रही कि जिस वक्त गुलदार कॉलोनी में आया, रात का वक्त होने के कारण लोग घरों के भीतर ही थे। अगर कोई बाहर होता तो, गुलदार किसी पर भी हमला कर सकता था। गुलदार के हमले की घटनाएं उत्तराखंड में आम हैं। आए दिन कहीं ना कहीं गुलदार लोगों पर हमला कर देता है। कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं।

Back to top button