Big NewsDehradun

उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर, मथुरा दत्त जोशी को किया महामंत्री नियुक्त

ganesh godiyal

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है। बता दें कि कांग्रेस ने मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया है। जिसका पत्र भी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले मथुरा दत्त जोशी प्रवक्ता और मुख्य प्रवक्ता जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनको राजनीती का काफी अनुभव है। उनकी गिनती वरिष्ठ नेताओं में होती है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व लंबे संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति पर मथुरा दत्त जोशी को महामंत्री संगठन नियुक्त किया जाता है. लिखा कि आशा है कि आप महामंत्री संगठन के रूप में पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप उत्तराखंड में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

वहीं ये जिम्मेदारी सौंपने पर मुथरा दत्त जोशी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया हैय़

ganesh godiyal

Back to top button