Big NewsDehradun

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 16 मामले, 7 मरीज हुए ठीक

Corona breaking

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 16 मामले सामने आए हैं, जबकि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में आज 07 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 335 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 42 हजार 910 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 143 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,380 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं आज 79,938 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 01
बागेश्वर 00
चमोली 00
चम्पावत 00
देहरादून 03
हरिद्वार 00
नैनीताल 07
पौड़ी 00
पिथौरागढ़ 02
रुद्रप्रयाग 01
टिहरी 00
उधमसिंह नगर 02
उत्तरकाशी 00

वहीं प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के दो मामले सामने आये हैं और किसी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि 4 ठीक हुए हैं। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 576 मामले सामने आ चुके हैं। 346 ठीक हो चुके हैं। जबकि 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona breaking

Back to top button