highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार का कहर, 12 साल के मासूम को कुचल डाला, दर्दनाक मौत

cm pushkar singh dhami
दिनेशपुर: अनियंत्रित कार ने 12 साल के बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार कार चालक और कार की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा दिनेशपुर जाफरपुर मार्ग पर स्थित गांव शिवपुर में हुआ। गोच के रामेश्वर प्रसाद वर्मा का 12 साल के बेटा विपिन शुक्रवार की शाम को अन्य बच्चों के साथ गांव से सटी मुख्य सड़क किनारे खेल रहा था। इस बीच दिनेशपुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने विपिन को अपने चपेट में ले लिया।

कार के पहिए के नीचे आकर विपिन कुचल गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर आ गए। आनन-फानन में घायल बालक को ग्रामीण निजी वाहन से रुद्रपुर ले रहे थे, लेकिन बच्चे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और इकलौता भाई था।

Back to top button