highlightPauri Garhwal

पौड़ी डीएम और DIG नीरु गर्ग ने कार्यालय में फहराया तिरंगा, पुलिस जवानों को किया सम्मानित

devbhoomi news

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड सहित देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। देश के 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों एवं संस्थाओं में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया। जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रमों में बच्चों ने नृत्य किया।

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण कर जिले समेत प्रदेशवासियों को 75वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं डीआईजी गढ़वाल कार्यालय पौड़ी में पुलिस उप महा निरीक्षक नीरू गर्ग ने ध्वजारोहण किया, जबकि पुलिस लाईन पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने ध्वजारोहण कर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Back to top button