highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : बाइक से इंस्टीट्यूट जा रहे प्रोफेसर को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

ACCIDENT IN DEHRDUNM ACCIDENT IN PAURI GARHWAL

काशीपुर : बाइक से इंस्टीट्यूट जा प्रोफेसर की ट्रक ने कुचल दिया जिससे प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। वहीं प्रोफेसर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जिले के छुटमुलपुर कस्बे के निवासी 32 वर्षीय अमन मित्तल काशीपुर के जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट में एसोशिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। काशीपुर में वह मानपुर रोड स्थित विश्वनाथ कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। हर रोज की तरह आज भी वो बाइक से इंस्टीट्यूट जा रहे थे कि कुंडा थाना क्षेत्र में सरिये से भरे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें पीछे से कुचल दिया। जिसके चलते अमन मित्तल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर कुंडा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया । यहाँ मृतक अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रहता था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सहारनपुर से उसके परिजन पहुंच रहे हैं।

Back to top button