highlightNainital

उत्तराखंड: 12 करोड़ से अधिक का जुर्माना, वसूली केवल साढ़े 29 लाख

aiims rishikesh

देहरादून: अवैध खनन के खिलाफ विभाग ने सख्त कार्यवाही की है। पिछले वित्तीय वर्ष में अवैध खनन के 41 प्रकरण सामने आए थे, जिनको गंभीरता से लेते हुए विभाग ने 12 करोड़ 24 लाख 32 हजार जुर्माने की कार्रवाई की, जिसमें खनन विभाग ने अभी तक मात्र 29 लाख 61 हजार रुपए की वसूली की है।

वहीं, वसूली की रफ्तार धीमी होने के चलते अब खनन विभाग वसूली अभियान में तेजी लाने जा रहा है, उपनिदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद भी विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष मार्च तक अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कोरोना के चलते जुर्माना वसूली की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन अब वसूली के लिए विभाग सख्ती अपनाने जा रहा है।

खान विभाग अब अवैध खनन करने वालों के खिलाफ वसूली अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान के तहत कई लोगों को जुर्माना भरने के नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। खान विभाग प्रत्येक साल नोटिस जारी करता है, लेकिन पिछले दो सालों से विभाग जुर्माना लक्ष्य के अनुरूप जुर्माना नहीं वसूल पा रहा है।

Back to top button