highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : पुलिस ने खाली होने से बचाया अकाउंट, लौटाई इतनी रकम

साइबर क्राइम

कोटद्वार: साईबर सैल पौड़ी ने साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई 53 हजार 722 रुपये की धनराशि।कोटद्वार के लालपुर निवासी गोविन्द प्रसाद कण्ड़वाल ने विगत 4 मई को कोतवाली कोटद्वार में साइबर ठगी की शिकायत कराई थी दर्ज।

अज्ञात साईबर ठग ने एसबीआई कस्टमर केयर बनकर उनके खाते से 57 हजार 983 रुपये उड़ाए थे। कोतवाली कोटद्वार में इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध भादवि की धारा 420 व 66 (सी)(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला।

साइबर पुलिस लगातार बेहतर काम कर रही है। हालांकि लोगों को अभी जागरूक होने की जरूरत है। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद लोग संभ नहीं रहे हैं।

Back to top button