highlightPauri Garhwal

सतपुली में युवाओं और टैक्सी चालकों को दिलाई पुलिस ने नशे से दूर रहने की शपथ

सतपुली : पौड़ी पुलिस द्वारा 22 जून से 28 जून तक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इसी के तहत जनपद के थाना सतपुली में पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान चला कर नशा उन्मूलन के सम्बंध में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर आम जन को जनजागरूक किया गया।वहीं आज कस्बा सतपुली में स्थानीय युवाओं, जीप टैक्सी ड्राइवरों और पुलिस जवानों के द्वारा दुधारखाल बेंड से मुख्य बाजार चौक तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य बाजार चौक पर सभी के द्वारा नशे से दूर रहने की शपथ ली गयी।

ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के समाप्ति के अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की नशा उन्मूलन के सम्बंध में स्कूली बच्चों के बीच ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है qJ जागरूकता पम्प्लेटों को GMOU बसों, रोडवेज तथा जीप टेैक्सियों में भी चस्पा किये गए हैं। वही थानाध्यक्ष ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की युवा हमारे भविष्य के कर्णधार हैं और नशे की सेवन की लत सभी को शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुँचाती है। इसलिये हम सभी को नशे से दूर रहना चाहिये। रैली में युवा प्रिंस गुसाईं, ऋषि,पार्थ जुयाल, सूरज, प्रवीन रावत अध्यक्ष टेक्सी यूनियन सतपुली, सतीश खुगशाल, डब्बल सिंह रावत तथा जिला विधिक सेवा के पीएलबी पुष्पेंद्र राणा, उनि. इन्द्रजीत, का. देशराज,कुलदीप वीरबहादुर और महिला कांस्टेबल दीपसिखा आदि शामिल रहे।

Back to top button