highlightUdham Singh Nagar

किच्छा breaking : तहसील प्रशासन की पैमाईश टीम से गाली गलौच, तहसीलदार नेDM से की अभद्रता की शिकायत

उधम सिंह नगर :किच्छा ग्राम सौनेरा में खेत की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को पैमाइश कर निपटाने पहुंचे तहसीलदार एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ रुद्रपुर के एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता, गाली गलौज करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली गयी। जिस पर किच्छा तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को उक्त मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाही के लिए शिकायत प्रेषित की है। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष की ओर से पैमाइश कराने के अनुरोध पर राजस्व विभाग की टीम में तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कानूनगो अशोक कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक दीपक कुमार, चकबंदी उपनिरीक्षक अनिल कुमार, शंकर लाल आदि पहुंचे थे। दोनों पक्षों के मध्य समझौता हो जाने के बावजूद रुद्रपुर के एक नेता द्वारा तहसीलदार की गाड़ी रोककर गाली गलौंच, अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी। तहसील प्रशासन ने इस मामले में जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को शिकायती पत्र भेजते हुए जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया है।

Back to top button