Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल ब्रेकिंग : बाघ का आतंक, हमले से युवक की जिंदगी का अंत

पौड़ी गढ़वाल समेत कई पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक जारी है. गुलदार और बाघ कई लोगों को निशाना बना चुके हैं। कई मासूमों को गुलदार आंगन से उठा ले गए और उनसे मां का प्यार छीन लिया। बता दें कि इस वक्त की बड़ी खबर पौड़ी गढ़वाल की बीरोंखाल ब्लॉक से है जहां बाघ एक युवक को निशाना बनाया जिससे उसकी मौत हो गई.

पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक की ग्राम सभा बमराड़ी में आज सुबह 7:30 बजे बाघ ने भैंसोंड़ा में एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
38 साल के मृतक का नाम दिनेश चंद्र ढौंढियाल है। ।
क्षेत्र में लगातार हो रहे बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।राजस्व और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। लोगों ने अपनाा रोष जताया अब आपको जल्दद से जल्द पकड़ने और मृतक को मुआवजा देने की मांग।

Back to top button