
https://youtu.be/FrE7LcQVZ3s
बनबसा : जानवरों के प्रति मानवता की मिसाल पेश की उत्तराखंड पुलिस के 2 जवानों ने। मुसीबत में उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने ना केवल जनता की बल्कि जानवरों की मदद के लिए आगे आए है। बात चाहे कोरोना काल करें या फिर आपदा के समय की उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने बढ़ चढ़कर आगे आकर लोगों की मदद की है और उन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं बता दें कि भारी बरसात के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उत्तराखंड पुलिस के दो कॉन्स्टेबल एक कुत्ते का रेस्क्यू कर रहे हैं जो कि नदी की धारा के बीच फंस गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों कॉन्स्टेबल 31 पीएसी में तैनात हैं जिनका नाम हीरा सिंह रावत और दिनेश असवाल हैं जिन्होंने बनबसा बैराज में पानी के बीचों बीच फंसे कुत्ते का रेस्क्यू किया और सुरक्षित बाहर निकाला. जवानों ने अपनी जान दांव पर लगाकर जानवर के प्रति जो मानवता दिखाई है वह काबिले तारीफ है।