highlightNainital

उत्तराखंड: यहां लगाए जाएंगे 14 लाख 50 हजार पौधे, इस दिन से शुरू होगा अभियान

14 lakh 50 thousand saplings will be planted

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के वन विभाग का पश्चिमी वृत्त मानसून सीजन में बड़े पैमाने पर पौधारोपण शुरू करने जा रहा है। वेस्टर्न सर्किल के पांच डिवीजन के अंतर्गत वन विभाग करीब 2500 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 14 लाख 50 हजार का पौधरोपण करेगा। जिससे कि जंगल में कई नई प्रजातियों के साथ-साथ ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पेड़ों की संख्या बढ़ सके, इस अभियान को 15 जून के बाद शुरू किया जाएगा।

वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि जंगल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के उद्देश्य से इस बार बृहद पैमाने पर पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है, मुख्य रूप से आंवला, बहेड़ा, हरण, शीशम तेजपत्ता, जामुन, सेमल, पिलखन, सिरस, पीपल, बरगद के अलावा अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों का पौधरोपण किया जाएगा, 15 जून के बाद नर्सरी से इन पौधों को ले जाकर जंगलों में लगाए जाने का काम शुरू किया जाएगा, पौधारोपण के लिए सभी वन डिवीजनों को उनका लक्ष्य दिया गया है।

Back to top button