Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल ब्रेकिंग : खेत में काम कर रही महिला पर झपटा गुलदार, बनाया अपना निवाला

Leapord attack in pauri

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुलदार अभी तक कई मासूमों समेत पुरुष और महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। वहीं कई महिलाओं ने गुलदार का बहादुरी से सामना भी किया. बता दें कि ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल से सामने आया है जहां खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया गुलदार ने महिला को पहले वाला बना डाला।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम डबरा में घर से कुछ ही दूर खेत में काम कर रही गोदांबरी देवी (52) पत्नी ललित मोहन सुं​द्रियाल पर अचानक घात लगाये बैठे एक गुलदार ने हमला कर दिया। इस बीच आस—पास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाने की कोशिश भी कील गुलदार ने महिला को निवाला बना डाला।

वहीं इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उससे निजात दिलाने की मांग की है।

Back to top button