Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पुलिसकर्मी ने दिलाए नए कपड़े, खुशी से खिल उठा मासूम बच्चे का चेहरा

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस का मित्र चेहरा अक्सर देखने को मिलता है। पुलिस के जवान आम लोगों की मदद करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामले देहरादून के घंटाघर में सामने आया। ड्यूटी पर तैनात धारा चैकी प्रभारी शिशुपाल राणा ने एक पिता-पुत्र को घूमते देखा।

बच्चे ने फटी और पुरानी जीन्स पहनी हुई थी, जिसे देेखकर शिशुपाल राणा का दिल पसीज गया और उन्होंने बच्चे को अपने साथ ले जाकर पास की दुकान से उसके लिए एक नई पैंट खरीदी और उसे पहना दी। शिशुपाल राणा के एक छोटे से काम से उस मासूम का चेहरा खुशी से खिल उठा। साथ ही यह भी साबित कर दिया कि उत्तराखंड पुलिस को ऐसे ही मित्र पुलिस नहीं कहा जाता।

Back to top button