highlightUttarkashi

उत्तराखंड: आज भी नहीं खुला ये हाईवे, चीन सीमा से कटा संपर्क

Breaking uttarakhand news

उत्‍तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर के पास सोमवार से बंद है। मार्ग बंद होने के कारण कई वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं। इसके चलते उपला टकनौर, गंगोत्री धाम, भारत चीन सीमा की अंतिम चौकियों से संपर्क कटा हुआ है। मार्ग बंद होने के कारण मुखवा गांव की एक प्रसव पीड़िता भी कई घंटे तक फंसी रही।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गर्भवती महिला को भूस्खलन क्षेत्र पार करवाकर अस्पताल पहुंचाया, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करवाने के लिए बीआरओ की टीम जुटी हुई है। सोमवार की शाम को एक गर्भवती मुखवा गांव से अपने स्वजनों के साथ उत्तरकाशी अस्पताल जा रहे थी। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वह वहीं फंस गए थे।

जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर मौजूद भटवाड़ी पुलिस, एसडीआरएफ की टीम व उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल वॉलिंटर राजेश रावत ने उक्त गर्भवती महिला को लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र से पार करवाकर उसे जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भिजवाया। रेस्क्यू करने वाली टीम में उनि गिरीश बडोनी चौकी प्रभारी भटवाड़ी, प्रदीप चौकी भटवाड़ी, सोवेंद्र पाल चौकी भटवाड़ी, राजेश रावत आदि थे।

Back to top button