Big NewsNational

राहत भरी खबर : 44 दिन बाद मिले सबसे कम कोरोना मरीज लेकिन मौत का आंकड़ा चिंताजनक

Corona breaking

भारत में कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। जी हां बता दें कि अब आए दिन मामलों में गिरावट आ रही है। कोरोनात्रके मामले लगातार घट रहे हैं। शुक्रवार 28 मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 186364 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है। जी हां बता दें कि बीते 24 घंटों में 3660 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामले 44 दिनों में सबसे कम हैं। इसके पहले 14 अप्रैल को 184372 मामले दर्ज हुए थे।

बता दें कि भारत में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 27555457 तक पहुंच गई है। वहीं, वर्तमान में 2343152 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 259459 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Back to top button