Big NewsChampawat

30 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, नेपाल बेचने जा रहा था

चंपावत – बनबसा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से तीस लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई है,। आरोपी बरेली जिले का रहने वाला है व विभिन्न मुकदमों में सात बार जेल जा चुका है।

जनपद के आला अधिकारियो के निर्देशन पर पुलिस का मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत बुधवार को एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला व बनबसा की शारदा चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनबसा में कैनाल गेट के पास से रविन्द्र कुमार पुत्र सियाराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया, जिसके पास से कुल 100.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपये आंकी गई है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काफी लम्बे समय से बरेली से नेपाल तथा उत्तखंड के उधम सिंह नगर आदि क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करता रहा है, वह स्मैक बरेली क्षेत्र से सस्ते दामो में खरीद कर नेपाल के तस्करों को ऊंचे दामों में बेचने हेतु नेपाल जा रहा था. पुलिस अधिकारियो के अनुसार आरोपी पूर्व अपराधी है. आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज उत्तर प्रदेश में अलग अलग धाराओं के 7 अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम

धर्मवीर सिंह सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना बनबसा
उनि विरेंद्र सिंह रामौला प्रभारी एसओजी
उनिगोविन्द सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी शारदा वैराज
कांस्टेबल मतलूब खान एसओजी
कांस्टेबल मनोज बैरी एसओजी
कांस्टेबल राकेश रौंकली एसओजी
कांस्टेबल जीवन पाण्डेय चौकी शारदा बैराज
कांस्टेबल भुवन पाण्डेय सर्विलांस सेल

Back to top button