Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड : शराब के नशे में कोबरा से खेल करना पड़ा भारी, युवक की गई जान है, वीडियो जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक कोबरा के साथ खेल करते हुए नजर आ रहे हैं. शराब के नशे में कोबरा को पकड़ने की शर्त में एक बैंड बजाने वाले युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। शराब के नशे में उसने कोबरा को पकड़ा और इस दौरान उसने युवक को डस लिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

यह वीडियो पौड़ी जिले के थैलीसैंण का बताया जा रहा है। थैलीसैंण के तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि घटना मंगलवार की है। पौड़ी गढ़वाल जिले के वीरोंखाल ब्लाक के सुकई गांव का रहने वाला सुरेश कुमार बैंड बजाने का कार्य करता था। सुरेश अपने चार अन्य साथियों के साथ किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद गांव लौट रहा था। सभी युवक नशे में थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में कोबरा नजर आया। ये देख युवक रुक गए। इस बीच उनमें शर्त लगी कि जो भी साथी कोबरा को गले में डालेगा उसे 500 रुपये दिए जाएंगे। पीली टी शर्ट में मौजूद युवक सुरेश ने कोबरा को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान सांप ने उसे डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। तहसीलदार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक को गांव भेजा गया तो घटना की सत्यता का पता चला।

Back to top button