Pauri Garhwal

देहरादून से पौड़ी गढ़वाल भेजे गए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

पौड़ी गढ़वाल : जिला मजिस्ट्रेट/जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिए भेजे गये 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में जमा किये गये.

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी में नायब तहसीलदार तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में जमा करवाये गये। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जनपद के विभिन्न अस्पतालों को भेजे जाएंगे, ताकि आम जनमानस को अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लाभ मिल सके।

Back to top button