highlightPauri Garhwal

पौड़ी ब्रेकिंग : धुमाकोट के डाकघर में तैनात महिला कर्मचारी की अचानक मौत से हड़कंप, बजार सील

पौड़ी : धुमाकोट तहसीलदार मजिस्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को स्थानीय बाजार धुमाकोट निवासी एक महिला जो डाकघर धुमाकोट में संविदा कर्मचारी तैनात थी, की संदिग्ध बीमारी के चलते मौत हो गई है। तहसीलदार मजिस्ट्रेट धुमाकोट सुशीला कोठियाल ने महिला के संदिग्ध मौत होने पर कोविड-19 महामारी संक्रमण से मौत होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए धुमाकोट बाजार को 8 मई तक के लिए बन्द रखने के आदेश जारी किये गये हैं।

Back to top button