Big NewsPauri Garhwal

ब्रेकिंग : पैथोलॉजी लैब पर कोटद्वार CO और एसओजी ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल

कोटद्वार : कोरोना काल में कई तरह की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर तो कहीं कोरोना टेस्ट को लेकर कालाबाजारी की जा रही है। भोली भाली जनता से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इसी के साथ कहीं रेमदेसीविर और दवाइयों के भी मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। कई जगह बिना परमिशन के लैबों में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं और लोगों से दुगने तिगने दाम वसूले जा रहे हैं।

ताजा मामला कोटद्वार का है जहां कोटद्वार सीओ और एसओजी की टीम ने देवी रोड़ स्थित माही पैथालॉजी लैब पर छापा मारा। छापेमारी में सामने आया कि लैब में फर्जी तरीके से आरटी पीसीआर टेस्ट हो रहा था। लैब में बिना परमिशन के कोरोना जांच हो रही थी। साथ ही कोरोना जांच के नाम पर मरीजों से मनमाने दाम वसूले जा रहे थे।

Back to top button