
कोरोना काल में लापरवाही पर अल्मोड़ा के कप्तान पंकज भट्ट ने लापरवाही पर बड़ा एक्शन लिया है। भट्ट ने कोतवाल अल्मोड़ा हरेन्द्र चौधरी, एनटीडी चौकी प्रभारी रजत कसाना, बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती, धारानौला चौकी प्रभारी ओम प्रकाश नेगी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उनकी ओर से दिए गए निर्देशों का पालन नही किया गया। उन्होंने बताया कि सभी को रात 8 बजे कोविड से सम्बंधित रिपोर्ट करने को कहा कहा था। इसमें से किसी ने भी रिपोर्ट नही की। लिहाजा लापरवाही पर सबको लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ को दी गई है।