Almorahighlight

सल्ट से बड़ी खबर : भाजपा की बढ़त, कांग्रेस से इतने वोटों से आगे

सल्ट : सल्ट उपचुनाव में मतदान की मतगणना सुबह से शुरू हो गई है. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिकारी कर्मचारी  वोटों की गिनती कर रहे हैं. फिलहाल भाजपा ने कांग्रेस से बढ़त बनाई है. भाजपा कांग्रेस 610 वोटों से आगे चल रही है फिलहाल शुरुआती काउंटिंग के दौर पहले राउंड में बीजेपी कांग्रेस से 610 वोटों से आगे चल रही है। मतों की गिनती के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं।  आपको बता दें कि भाजपा ने स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के भाई महेश जीना को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने गंगा पंचोली को टिकट दिया था. भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. फिलहाल भाजपा प्रत्याशी महेश जीना कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली से आगे चल रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी महेश जीना को मिले 2119 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को 1509 वोट।

Back to top button