AlmoraBig News

अल्मोड़ा में कोरोना का कहर : शादी समारोह में शामिल होने आई प्रोफेसर की कोरोना से मौत

बुरी खबर अल्मोडा़ से है जहां के शैल में एक शादी की खुशियों में शामिल होने आई महिला प्रोफेसर सहित तीन लोगों मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार  मृतक दो अन्य लोगों में एक खत्याड़ी व दूसरे चनतोले के रहने वाले थे।

बता दें कि रूद्रपुर पीजी कालेज में भूगोल विषय की सहायक प्रोफेसर भगवती जोशी तिवारी बीते दिनों हल्द्वानी से शैल में एक शादी में शिरकत करने पहुंची थीं। तबियत बिगड़ने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्हें सीधे बेस के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। यहां पर उपचार के दौरान उन्होंने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे दम तोड़ दिया है। उनके पति प्रो. पीसी तिवारी कुमाऊं विवि नैनीताल में भूगोल विभाग में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की कोरोना से मौत की पुष्टि की है। इधर 29 अप्रैल को भर्ती हुए दो लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हो गई है।

Back to top button