Dehradunhighlight

हरदा बोले -लोगों में जबरदस्त नाराजगी भी है और घबराहट भी, बढ़ाई जाए RT-PCR टेस्टिंग

corona cases in india

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य में आरटी पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की अपील सरकार से की है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई। हरीश रावत ने लिखा कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की सुविधाएं देहरादून में 1-2 लैब तक सीमित होने के कारण लोगों में जबरदस्त नाराजगी भी है और घबराहट भी है। लंबी कतारें लोगों को चिंतित कर रही हैं। सरकार को चाहिए कि जहां-जहां ये फैसिलिटी उपलब्ध हो सकती हैं, चाहे प्राइवेट लैब में हो या सरकारी लैब में हो, उसे उपलब्ध करवाएं और ये ऐसी टेस्टिंग फैसिलिटी नहीं है जिसको नये सिरे से शुरू करने में बहुत समय लगता हो। यदि देहरादून में यह स्थिति है तो हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर में और चिंताजनक स्थिति है और पहाड़ों में तो टेस्टिंग फैसिलिटीज नाम मात्र की हैं, स्थिति टेस्टिंग के अभाव में बिगड़ सकती है, टेस्टिंग के अभाव में ट्रेसिंग करना और फिर ट्रीटमेंट करना असंभव है, यदि किसी व्यक्ति को सामान्य मौसमी खांसी भी है तो वो भी अपने को कोरोना पॉजिटिव मानकर घबराहट में है, उनके परिवार के लोग घबराहट में हैं, इसलिये टेस्टिंग फैसिलिटीज को बढ़ाने में राज्य सरकार तत्काल ध्यान दें और जो भी लोग टेस्टिंग फैसिलिटीज क्रिएट कर सकते हैं, उनको आमंत्रित करें कि वो ऐसा करें और उनको मान्यता प्रदान करें।

Back to top button