Dehradunhighlight

उत्तराखंड: BJP मुख्यालय में शोकसभा का आयोजन, दिवंगत बच्ची सिंह रावत को दी श्रद्धांजलि

Bachchi Singh Rawat

देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत के निधन पर भाजपा कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत बच्ची सिंह रावत को श्रद्धांजलि देने सीएम तीरथ सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिभी पहुंचे। दोनों नेताओं ने अपने वरिष्ठ नेता के निधन शोक प्रकट किया और उनको श्रद्धांजलि दी।

उनके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने भी मुख्यालय पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। बच्ची सिंह रावत कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज हल्द्वानी के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। 18 अप्रैल को देर शाम एम्स ऋषिकेश में उनको 72 वर्ष कर उम्र में निधन हो गया।

Back to top button