Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : चलती बस में फटा मोबाइल, एक की मौत, बस के टूटे शीशे

Breaking uttarakhand news

पौड़ी: मोबाइल हर किसी की जरूरत है। लेकिन, कई बार मोबाइल बड़ा खतरनाक भी साबित होता है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी जाने वाली बस में सामने आया है। मोबाइल फटने से विस्फोट इतनी जोर से हुआ कि खिड़की के भी परखच्चे उड़ गए। जबकि सवारी का मोबाइल फोन फटने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब पौने छह बजे हुई है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुबह करीब 5 बजे कोटद्वार से 9 यात्रियों को लेकर पौड़ी के लिए रवाना हुई। करीब पौने 6 बजे बस दुगड्डा से गुमखाल की ओर जा रही थी, तभी भदालीखाल के समीप बस में तेज विस्फोट हुआ।

इस पर बस चालक सुनील कुमार ने बस रोक जैसे ही पीछे की ओर नजर दौड़ाई तो बस की आखरी सीट पर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हालत में पड़ा था। बस की खिड़की का शीशा भी टूटा हुआ था। बस चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद गुमखाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस को सभी यात्रियों समेत कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की शिनाख्त प्रखंड थलीसैंण के अंतर्गत ग्राम कोटा (चोपराकोट) निवासी शिव सिंह के रूप में हुई। बस मैं मौजूद सवारियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। उसी दौरान अचानक तेज विस्फोट हुआ और शिव सिंह के चेहरे के चिथड़े उड़ गए।

Back to top button