highlightNational

बड़ी खबर: UP के पूर्व CM अखिलेश यादव कोरोना पाॅजिटिव, हरिद्वार में संतों से की थी मुलाकात

aiims rishikesh

लखनऊ: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के मामले हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं। यूपी में भी कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़े हैं। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव दो दिन पहले ही हरिद्वार में आए थे।

हरिद्वार में उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी, जो पहले से ही कोरोना संक्रमित थे। इसके अलावा कई अन्य संतों से भी मिले थे। उनहोंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि वो कोरोपा पाॅजिटिव हो गए हैं। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है। साथ ही यह भी जानकारी दी है कि उन्होंने घर पर ही कोरोना का इलाजा शुरू कर दिया है।

Back to top button