highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर: फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड

Breaking uttarakhand news

रुद्रपुर: रुद्रपुर सिडकुल स्थित दुर्गा फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं के गुबार को देख वहां आसपास अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन, घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है।

आग की लपटें बढ़ती जा रही हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहा है। फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग खतरे में है। बताया जा रहा है कि दुर्गा फाइबर फैक्ट्री फाइबर बनाती थी।

लिहाजा केमिकल सहित उसका मैट्रियल भी ज्वलनशील होता है। जैसे ही उस पर आग लगी, तब से आग ने विकराल रूप ले लिया। फिलहाल आसपास की फैक्ट्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में लाइट काट दी गई है। साथ ही प्राइवेट फैक्ट्रियों के दमकल के वाहन भी आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

Back to top button