Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, उपमहाप्रबंधक की मौत

aiims rishikesh
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के कारण मौत के मामले भी अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के उपमहाप्रबंधक की जान ले ली। पिछले दो दिनों में 22 वैज्ञानिक, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं। ओएनजीसी में 25 मार्च से अब तक 124 वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना हो चुका है।

बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद संस्थान की ओर से तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। ओएनजीसी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीत वासन ने बताया कि संस्थान के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार की शनिवार को मौत हो गई।

पिछले 48 घंटे में संस्थान के 22 अधिकारियों, कर्मचारियों को संक्रमण हुआ है। डॉ. पीत वासन के मुताबिक, फिलहाल बाकी कोरोना संक्रमितों की स्थिति सामान्य है। बताया कि संस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्य प्रशासनिक भवन समेत तमाम कार्यालयों और सरकारी आवासों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। विशेषज्ञों की मदद से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Back to top button