Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: राजधानी देहरादून में बेकाबू होता कोरोना, राज्य में आज आए इतने मामले

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जी हां बता दें कि आज को प्रदेशभर से 748 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आए। अकेले दून में 335 मामले सामने आए हैं। वहीं हरिद्वार में 229 मामले आए हैं इसके बाद नैनीताल में 22 मामले सामने आए हैं।

चंपावत में 6, चमोली में 3, बागेश्वर में 9 और अल्मोड़ा में 13, पौड़ी में 30, पिथौरागढ़ में 8, रुद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 18, उधमसिंह नगर में  औऱ उत्तरकाशी में  2 मामले सामने आए। आज कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 106246 तक पहुंच गई है। वहीं कुल 1749 की मौत हो चुकी है। आज 327 मरीज रिकवर हुए और घर लौटे। प्रदेश में 5384 एक्टिव केस हैं।

Back to top button