Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना मृतकों को लेकर बड़ा फैसला, बदल गया ये नियम

aiims rishikesh
FILE PHOTO

देहरादून: कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। अब तक राज्य में करीब 18 सौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना मृतकों के शव उनके परिजनों को नहीं दिए जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन कोरोना नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार कर रहा था।

लेकिन, अब नियम बदल दिया गया है। नये नियम के अनुसार कोरोना संक्रमित मृतकों को अब परिजन अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक स्थान ले जा सकेंगे। यह बयान देहरादून के डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना संक्रमित मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को नहीं सौंपा जाता था।

प्रशासनिक निगरानी में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाता था। अब लोग अपने जिला प्रशासन की अनुमति लेने के बाद शव को अपने पैतृक स्थान पर ले जा सकेंगे। इसके लिए कोविड सुरक्षा के नियमों का करना जरूरी होगा।

Back to top button