Big NewsDehradunhighlight

बड़ी खबर : देहरादून डीएम ने की अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

DUN DM

देहरादून से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि शाही स्नान और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। आपको बता दें कि डीएम ने कहा कि 12 और 14 अप्रैल 2021 को कुम्भ मेला शाही स्नान प्रस्तावित होने के चलते शहर में व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों केा मुख्यालय में ही बने रहेंगे और साथ ही सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वतन करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा और न ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति होगी। डीएम ने कहा कि अगर कोई अवकाश पूर्व स्वीकृत किया गया है तो उसे निरस्त समझा जाएगा।

Back to top button