Dehradunhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: जंगल की आग से 4 लोगों की मौत, स्कूल जलकर राख

4 people killed by forest fire

देहरादून: जंगल की आग भयंकर होती जा रही है। लगातार एक के बाद एक प्रदेशभर के लगभग हर जिले से आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। राज्य में जंग की आग जहां जंगलों को तबाह कर रही है। वहीं, गांवों तक भी पहुंच रही है। जिससे लोगों के घर और छानियां जलकर राख हो गई। राज्य में अब तक जंगल की आग से 4 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि सात जानवर और अनगिनत वन्यजीवों की भी मौतें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में 964 जगहों पर आग लगी हुई है, जिसमें सात जानवर और चार लोगों की मौत हुई है। दो लोग झुलस गए हैं। पौड़ी में जंगल में लगी आग से शनिवार को एक प्राथमिक विद्यालय भवन जल गया। गनीमत रही कि कोरोना संक्रमण काल के कारण विद्यालय बंद था, जिससे बड़ा हादसा होने से जल गया लेकिन स्कूल का फर्नीचर और दस्तावेज जलकर रखा हो गए।

Back to top button