Big NewsChampawat

बड़ी खबर : उत्तराखंड में विकराल हुई जंगलों की आग, 16 पुस्तैनी मकान जलकर खाक

burning 16 pakyani houses

चंपावत : उत्‍तराखंड में आग ने भयानक रुप ले लिया है। आग विकराल हो चली है। वहीं आग ने कई घरों को और मावेशियों को अपनी चपेट में लिया है। इतना ही नहीं कई लोगों की मौत भी आग की चपेट में आकर हो गई है। वहीं बता दें कि बड़ी खबर चंपावत से है जहां जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर मंच गांव के जंगल में लगी आग ने विकराल रुप ले लिया और आग बस्ती तक पहुंची। खबर है कि इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में लिया है। जंगल की आग ने 16 परिवारों की पुस्तैनी घरों को जलाकर राख कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सभी पीडि़त परिवार टनकपुर में रह रहे हैं। इसमे कोई जान हानि की खबर नही है। मिली जानारी के अनुसार शनिवार देर शाम जंगल में लगी आग गांव तक पहुंची। धीमे धीने आग ने कई पुस्तैनी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं बता दें कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस कर्मियों ग्रामीणों के साथ आग बुझाना शुरू किया लेकिन विकराल आग पर काबू नहीं पाया जा सका। खबर है कि इस अग्निकांड से करीबन पीडि़त परिवारों को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं रविवार की देर शाम तक किसी भी पीडि़त परिवार ने वन विभाग या पुलिस में इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।

Back to top button