highlightNainital

कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल के 700 कर्मचारी हड़ताल पर, ऑपरेशन-साफ सफाई ठप

haldwani sushila tiwari hospital

हल्द्वानी : कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत 700 उपनल कर्मचारी पिछले 6 दिनों से बुध पार्क में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। बता दें कि कर्मचारी अपने नियमितीकरण और समान काम समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। उपनल कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर कुमाऊं भर से अस्पताल आ रहे मरीजों पर पड़ रहा है क्योंकि सुशीला तिवारी अस्पताल में ऑपरेशन बंद हो गए हैं और साफ सफाई न होने से अस्पताल में गंदगी का अंबार लग गया है जो कई बिमारियों को न्यौता दे रहा है।

इतना ही नहीं साथ ही मरीजों की जांचें भी नहीं हो पा रही है औऱ ना ही साफ सफाई की व्यवस्था हो रही है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह हड़ताल पर ही रहेंगे, वहीं प्राचार्य का कहना है की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं उनकी अपील है कि अपना कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर दें, उधर दूसरी तरफ हड़ताल पर गए कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है जोकि सरासर गलत है सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।

Back to top button