Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस को बड़ी कामयाबी, महिला के पास से पकड़ी गई 50 लाख की स्मैक

bhagwanpur police

रुड़की : भाववनपुर पुलिस ने काली नदी चौकी भगवानपुर थाना प्रभारी सीआईयू और मंगलौर सीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सिकन्दरपुर भैंसवाल से 50 लाख रुपये की स्मेक बरामद करने के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। भगवानपुर पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। नशे के सौदागरों की जड़ तक पहुंचना पुलिस के चुनोती बन गया है

रुड़की एस पी देहात का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को जद में ले लिया जाएगा। क्योंकि अब पुलिस सभी तरह की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने शाइस्ता नामक महिला को तो 142 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

राशिद अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसके बाद तमाम विभाग के अधिकारी बाकी आरोपियों की तलाश में सरगर्मी जुट गए हैं। उम्मीद है कि बाकी आरोपी भी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे। वहीं एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

Back to top button