AlmoraBig News

अल्मोड़ा से बड़ी खबर, दो महिला खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट स्थगित

अल्मोड़ा से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि अल्मोड़ा में हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने आई काशीपुर की महिला टीम की दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इससे हड़कंप मच गया है। वहीं दो खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय 7 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू ही होने वाला था कि बाधा आ गई। दरअसल जिला प्रशासन विक्टोरिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय स्टेशियम में महिला हॉकी प्रतियोगिता की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही थी। इस बीच जब खिलाड़ियों की कोरोना जांच हुई तो काशीपुर की दो महिला खिलाड़ी पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। बता दें कि आयोजकों की ओर से सभी महिला खिलाड़ियों की कोरोना जांच की जा रही है।

Back to top button