Dehradunhighlight

बड़ी खबर : राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर रवाना हुए सीएम, कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Breaking uttarakhand news

देहरादून: पिछले-तीन चार दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आज सुबह ही दिल्ली से लोटे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान सीएम के साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक,हरबंस कपूर, धनसिंह रावत और मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। वहीं बता दें कि सीएम राजभवन से रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर बाद सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे।

यह पहले से ही तय माना जा रहा था कि सीएम त्रिवेंद्र रावत इस्तीफा देंगे, लेकिन, भाजपा नेता यह कहते रहे कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बने रहेंगे। सीएम के इस्तीफे के बाद स्थिति साफ हो गई है। बता दें कि 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के ठीक पहले सीएम ने 9 मार्च को अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि 18 मार्च को सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है वहीं ठीक 8 दिन पहले सीएम ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत भी अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। वहीं बता दें कि बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी। ये बैठक 11 बजे होगी।

Back to top button