Almorahighlight

अल्मोड़ा : 17 साल की अविवाहित गर्भवती लड़की ने गटका जहर, अस्पताल में मौत

अल्मोड़ा जिले की एक 17 साल की गर्भवती युवती हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती की गई थी जिसकी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती युवती ने जहर गटक लिया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण निवासी 17 साल की किशोरी को बीती 18 फरवरी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिवार वालों ने डॉक्टरों को बताया कि उनकी बेटी ने जहर गटक लिया है। परिजनों ने बताया कि किशोरी अविवाहित है और गर्भवती भी है। इस कारण किशोरी मानसिक रुप से परेशान थी। जिस कारण उसने जहर गटक लिया। वहीं परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां किशोरी ने दम तोड़ दिया।

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि किशोरी की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच ऑनर किलिंग को देखते हुए भी की जाएगी।

Back to top button