Dehradunhighlight

उत्तराखंड: बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राज्य में मौसम मिजाज फिर बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पहुंचने की संभावनाएं काफी हैं। जिस असर मौसम सपर पड़ेगा। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी और शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शनिवार से सोमवार तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी और शेष जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट भेजा है।

Back to top button