highlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: 7 जिलों में नहीं आया एक भी केस, आज आए इतने मामले

देहरादून: राज्य में कोरोना फिलहाल नियंत्रण में नजर आ रहा है। हालांकि नए मामलों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 38 मरीज ठीक हुए हैं, उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सात राज्यों में आज भी कोई नया मामला नहीं आया। इससे बड़ी राहत मिली है।

aiims rishikesh aiims rishikesh

उत्तराखंड में कोरोना का कुल आंकड़ा 96890 पहुंच गया है। जबकि अब तक 93438 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। आज भी कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 1691 मरीजों की मौत हो चुकी है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button